Add To collaction

लेखनी कहानी -25-Mar-2022 खामोशी

सुना है कि खामोशी की आवाज दूर तक सुनाई देती है 
खामोशी जब बोलती है तो फिर सिर चढ़कर बोलती है 

सौ बक बक से अच्छी है एक अदद खामोशी 
तकरार ज्यादा बढ़ने को रोक देती है खामोशी 

खामोश रहने का मतलब कमजोर होना नहीं है 
मौन बड़ा सभ्य है, उसकी ताकत शब्दों से कम नहीं है 

पर हर जगह खामोश रहना भी ठीक नहीं 
अन्याय अत्याचार को सहना भी ठीक नहीं 

समय पर भीष्म बोल पड़ते तो महाभारत नहीं होता 
अगर पूरा देश बोल पड़ता तो पंडितों का नरसंहार नहीं होता 

आज भी बंगाल पर आपकी खामोशी रंग लायेगी 
आपकी खामोशी बंगाल को एक दिन काश्मीर बनायेगी 

केरल में 32000 महिलाएं कहाँ गायब कर दी गईं 
सुना है कि वे ISIS को देने के लिए अरब भेज दी गई 

शास्त्रों में लिखा है कि मौन तो वीरों का आभूषण है 
मगर समय पर नहीं बोलना किसी के जीवन पर ग्रहण है 

आपकी खामोशी को आपकी कमजोरी ना समझा जाये 
कौमें वही जिंदा रहती हैं जो समय आने पर विरोध जताये 

खामोशी एक गहना है जो व्यक्तित्व में निखार लाती है 
मगर इससे चोर उचक्कों की कुदृष्टि भी हम पे जाती है 

खामोशी को पहनो, ओढो या उसका कुछ भी करो 
मगर अपने स्वाभिमान को गिरवी कभी भी ना धरो 

हरिशंकर गोयल "हरि"
25.3.22 


   12
10 Comments

Marium

26-Mar-2022 02:04 AM

बहुत खूब

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

26-Mar-2022 07:09 AM

💐💐🙏🙏

Reply

Fareha Sameen

25-Mar-2022 07:47 PM

Nice

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

26-Mar-2022 12:06 AM

💐💐🙏🙏

Reply

Renu

25-Mar-2022 04:23 PM

बहुत खूब

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

25-Mar-2022 06:26 PM

💐💐🙏🙏

Reply